थाना गैंडास बुजुर्ग,2022 में गायब हुई दो सगी बहनों को , तेज तर्रार एस आई अविरल शुक्ला ने अजमेर राजस्थान से बरामद किया
सराहनीय कार्य
थाना गैंड़ास बुजुर्ग पुलिस द्वारा गुमशुदा पीड़िताओं/अपहृताओं (दो सगी बहनों) को अजमेर राजस्थान से बरामद किया गया
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार के निर्देशन में जनपद में महिला संबंधी गुमशुदगी/अभियोग/वादों में त्वरित कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में
आज दिनांक 13.09.2023 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 48/2022 धारा 363 भा0द0वि0 से सम्बन्धित पीड़िता/अपहृताओं को थानाध्यक्ष गैंडास बुजुर्ग श्री पवन कुमार कनौजिया के नेतृत्व में उ0नि0 अविरल शुक्ला मय हमराह व जनपदीय सर्विलांस सेल की मदद से अजमेर राजस्थान से बरामद कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
1. उ0नि0 अविरल शुक्ला
2. कां0 आशीष कुमार
3. कां0 अखिलेश (सर्विलांस सेल)
4. म0कां0 गरिमा सिंह