BTN

हुसैनाबाद पुलिस ने चोरी करते हुए चोर को रंगे हाथ पकड़ा दीवान ओपी यादव के समझ बूझ से बड़ी चोरी होने से बची

हुसैनाबाद पुलिस ने चोरी करते हुए चोर को रंगे हाथ पकड़ा

दीवान ओपी यादव के समझ बूझ से बड़ी चोरी होने से बची 

दीवान ओम प्रकाश यादव की ड्यूटी उतरौला जुलूस में लगी थी जिसे समापन कराकर रात्रि 1 बजे हुसैनाबाद लौट रहे थे तभी कैफ ऑटो गैरेज के पास दीवान जी को कुछ सक हुआ लेकिन अपनी समझ बूझ करते हुए दीवान जी आगे निकल गए और कुछ देर बाद वापस आकर देखा तो एक व्यक्ति अपने आप को छिपाने लगा लेकिन दीवान जी की नजरो से नहीं बच पाया , दीवान जी उसे पकड़ते हुए कहा कि यहां क्या कर रहे हो तो उसने कुछ नहीं बोला, दीवान जी ने अपने समस्त स्टाफ को बुलाकर सभी सामानों को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू किया,

थाना रेहरा बाजार पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजी0 मु0अ0सं0 254/23 धारा 457/380/427/411 भा0द0वि0 से संबंधित 02 वाछिंत अभियुक्त मय चोरी के सामान ,मु0अ0सं0 254/2023 धारा 380/457/427 भादवि0 से सम्बन्धित एक अदद बैट्ररा 12 वोल्ट व एक अदद टुल्लू पम्प व मु0अ0सं0 243/23 धारा 457/380 भादवि0 से सम्बन्धित एक प्लास्टिक की बोरी में 8 अदद थाली पीली धातु एक अदद लोटा व एक अदद कटोरा पीली धातु सील सर्व मोहर व एक अदद सब्बल व घटना में प्रयुक्त एक अदद ई रिक्सा नं0 यू0पी0 47 टी 7542 के साथ गिरफ्तार

 

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर  केशव कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला श्री ज्योति श्री के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना रेहरा बाजार के नेतृत्व मेः-

 

आज दिनांक 14.09.2023 को थाना रेहरा बाजार पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 254/23 धारा 457/380/411/427 भा0द0वि0 से संबंधित 02 वाछिंत अभियुक्त 1. इमरान पुत्र लियाकत अली शाह नि0ग्राम भैरमपुर थाना को0उतरौला जनपद बलरामपुर 2.सलीम पुत्र अफजल नि0ग्राम बंजरिया थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर को मय मु0अ0सं0 254/2023 धारा 380/457/427 भादवि0 से सम्बन्धित एक अदद बैट्ररा 12 वोल्ट व एक अदद टुल्लू पम्प व मु0अ0सं0 243/23 धारा 457/380 भादवि0 से सम्बन्धित एक प्लास्टिक की बोरी में 8 अदद थाली पीली धातु एक अदद लोटा व एक अदद कटोरा पीली धातु सील सर्व मोहर व एक अदद सब्बल व घटना में प्रयुक्त एक अदद ई रिक्सा नं0 यू0पी0 47 टी 7542 के साथ गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

 

अभियुक्तगण का नाम व पता

1. इमरान पुत्र लियाकत अली शाह नि0ग्राम भैरमपुर थाना को0उतरौला जनपद बलरामपुर

2.सलीम पुत्र अफजल नि0ग्राम बंजरिया थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर ।

 

बरामदगी का विवरण

मु0अ0सं0 254/2023 धारा 380/457/427 भादवि0 से सम्बन्धित एक अदद बैट्ररा 12 वोल्ट व एक अदद टुल्लू पम्प व मु0अ0सं0 243/23 धारा 457/380 भादवि0 से सम्बन्धित एक प्लास्टिक की बोरी में 8 अदद थाली पीली धातु एक अदद लोटा व एक अदद कटोरा पीली धातु सील सर्व मोहर व एक अदद सब्बल व घटना में प्रयुक्त एक अदद ई रिक्सा नं0 यू0पी0 47 टी 7542

गिरफ्तार कर्ता टीम

1.उ0नि0आलोक चन्द्रा ,

2. उ0नि0शमशाद अली

3.हे0का0 ओमप्रकाश यादव

4.का0प्रमोद कुमार सिंह

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *