थाना गैंडास बुजुर्ग बलरामपुर , शांति भंग में 06 व्यक्ति गिरफ्तार
थाना गैंडास बुजुर्ग बलरामपुर
शांति भंग में 06 व्यक्ति गिरफ्तार
आज दिनांक 15.09.2023 को थाना गैंडास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर पुलिस टीम द्वारा शांति भंग के दृष्टिगत अलग अलग मामलों में 06 व्यक्तियों को अंतर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया ।
नाम पता अभियुक्तगण
1. निसार अहमद पुत्र अली अहमद उम्र करीब 36 वर्ष निवासी ग्राम रामपुर मुरार थाना गैड़ास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर ।
2. सिराज अहमद पुत्र अली अहमद उम्र करीब 28 वर्ष निवासी ग्राम रामपुर मुरार थाना गैड़ास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर ।
3. निजामुद्दीन पुत्र अली अहमद उम्र करीब 32 वर्ष निवासी ग्राम रामपुर मुरार थाना गैड़ास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर ।
4. रियाज अहमद पुत्र अली अहमद उम्र करीब 26 वर्ष निवासी ग्राम रामपुर मुरार थाना गैड़ास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर ।
5. सलाहुद्दीन पुत्र अली अहमद उम्र करीब 21 वर्ष निवासी ग्राम रामपुर मुरार थाना गैड़ास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर ।
6. समसुल्ला पुत्र अमीरउल्ला उम्र करीब 27 निवासी ग्राम छितरपारा थाना गैण्डास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर ।
गिरफ्तार करने वाले अधिकारी का नाम
1. उ0नि0 रामजीत यादव
2. कां0 करमचन्द यादव
3. कां0 कृष्णमोहन पाण्डेय
4. कां0 मनोज कुमार यादव