दुष्कर्म/बलात्कार कारित करने वाले अभियुक्त को धारा- 55 crpc (हुकुम तहरीरी) के अन्तर्गत किया गया गिरफ्तार
रिपोर्टर विजय पाल वर्मा (BalrampurTimes)
थाना ललिया टीम द्वारा क्षेत्र में दुष्कर्म/बलात्कार कारित करने वाले अभियुक्त को धारा- 55 crpc (हुकुम तहरीरी) के अन्तर्गत किया गया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी ललिया राधारमण सिंह के पर्यवेक्षण में वांछित/वारंटिओं की गिरफ्तारी व अपराध व अपराधियों के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में-
दिनांक 29.09.2023 को प्रभारी निरीक्षक श्री अजय कुमार पाण्डेय मय हमराह हे0का0 महीप कुमार शुक्ला , का0नीरज कुमार व का0 कुलदीप यादव ,क्षेत्राधिकारी ललिया महोदय द्वारा धारा-55 सी.आर.पी सी के क्रम में जारी हुकुम तहरीरी से संबंधित मु0अ0सं0-235/23 धारा-376,506 भा0द0वि0 3(2)5 एस.सी./एस.टी. एक्ट थाना ललिया जनपद बलरामपुर से सम्बंधित नफऱ अभियुक्त रमेश पुत्र नानमून पाठक निवासी रतनपुर थाना ललिया जनपद बलरामपुर को उसके घर से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी के पश्चात अभियुक्त को मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
अभियुक्त का विवरण
रमेश पुत्र नानमून पाठक निवासी रतनपुर थाना ललिया जनपद बलरामपुर
गिरफ्तार करने वाली टीम
1.प्रभारी निरीक्षक श्री अजय कुमार पाण्डेय
2.हे0का0 महीप कुमार शुक्ला
3. का0नीरज कुमार
4. का0 कुलदीप यादव