थाना गैंड़ास बुजुर्ग पुलिस द्वारा क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था भंग करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार
थाना गैंड़ास बुजुर्ग पुलिस द्वारा क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था भंग करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार
आज दिनांक 08.10.2023 को थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत थाना गैंड़ास बुजुर्ग पुलिस टीम के द्वारा 03 व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा 151/107/116 द0प्र0सं0 में गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. बब्बू खां पुत्र निगाह मोहम्मद निवासी ग्राम पश्चिमी पठानडीह गजपुर ग्रन्ट थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर ।
2. सलमान खां पुत्र बब्बू निवासी ग्राम पश्चिमी पठानडीह गजपुर ग्रन्ट थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर ।
3. रामचन्दर उर्फ गब्बर पुत्र शिव प्रसाद निवासी ग्राम बेलवारडीह मश0 इटईरामपुर थाना गैंड़ास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर ।
गिरफ्तारकर्ता टीम
1. हे0कां0 शशांक शेखर यादव
2. कां0 गौतम यादव
3. कां0 विशाल शुक्ला
4. कां0 दीपक कुमार