Skip to content

चौकी इंचार्ज पेहर का सराहनीय कार्य, 23 वर्षीय गुमशुदा महिला को सकुशल बरामद कर किया परिवार के सुपुर्द

  • 1 min read

थाना रेहरा बाजार चौकी पेहर पुलिस द्वारा गुमशुदा महिला को बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया

 

थाना रेहरा बाजार पर आवेदक मोहन लाल पुत्र राम दुलारे निवासी ग्राम गोकुल नगर अगया बुजुर्ग थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर द्वारा अपनी बहन जूली उम्र करीब 23 वर्ष निवासी उपरोक्त बिना बताए कहीं घर से चले जाने के सम्बन्ध में गुमशुदगी अंकित कराई गई थी । उक्त गुमशुदा महिला जूली को आज दिनांक 12.08 2023 को  पेहर चौकी प्रभारी शमशाद अली मय हमराह महिला आरक्षी मीनू सिंह द्वारा गुमशुदा महिला जूली उपरोक्त को सकुशल बरामद कर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए गुमशदा महिला जूली को उसके माता-पिता को सुपुर्द किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *