Skip to content

4 अदद चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 02 नफर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

  • 2 min read

4 अदद चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 02 नफर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,।

थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच

दिनाँक 23/09/2022

*विवरण*। पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम व जुर्म जयराम के मद्देनजर व तलाश वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण जनपद बहराइच व क्षेत्राधिकारी महोदय नानपारा बहराइच के निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक नानपारा के कुशल नेतृत्व में टीम गठित कर दिनांक 23/09/2022को कर्तानिया तिराहा के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्तगण को चोरी की 04 मोटरसाइकिल व विभिन्न चोरियों के मोटरसाइक्लो को बेचने से प्राप्त 3000 नगद बरामद कर नियमानुसार गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय जनपद बहराइच रवाना किया गया,।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता ,

01, अली उर्फ बाबा पुत्र जमील निवासी छोटा भुरैला थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच

02, शरीफ पुत्र असलम निवासी ग्राम कबडियन टोला थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच,

गिरफ्तार करने वाली टीम

01,उप निरीक्षक धनंजय तिवारी थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच
02, उप निरीक्षक धात्री शंकर सहाय सिंह थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच
03, उप निरीक्षक अभिलाख सिंह थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच
04, हेoकाo धर्मपाल थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच
05, काo रविशंकर यादव थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच
06, का0 संजय कुमार थान कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच

पंजीकृत अभियोग का विवरण

01, मु0अ0स0 657/22 धारा 41/411,379,413,467,468,471 भादवि0

अनावरण हुए अभियोगो का विवरण

01, मु0अ0स0 656/22 धारा 379,411,413,467,468, 471भादवि

02, मु0अ0स0 654/22 धारा 397,411,413 भादवि

03, मु0अ0स0 630/22 धारा379,411,413 भादवि

04, मु0अ0स0 644/22 धारा379,411,413 भादवि

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *