मिशन शक्ति 5.0 के तहत छात्राओं को उनके अधिकारों ,स्वालंबन के प्रति किया गया जागरूक

रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा

बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के कुशल निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योति श्री के मार्गदर्शन व थाना कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश तिवारी द्वारा मिशन शक्ति एवं एंटी रोमियो टीम के साथ जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय, सेखुईकला में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं को मिशन शक्ति के तहत उनके अधिकारों, सुरक्षा एवं समाज में प्रचलित कुरीतियों जैसे दहेज प्रथा एवं बाल विवाह के दुष्परिणामों की जानकारी दी गई। बताया गया कि बाल विवाह एक दंडनीय अपराध है, जो बालिकाओं के भविष्य और उनके सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत हानिकारक है। साथ ही, छात्राओं को दहेज प्रतिषेध अधिनियम के प्रावधानों के बारे में भी अवगत कराया गया।कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं — मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, वृद्धा पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना आदि — से संबंधित जानकारी दी गई, ताकि वे इन योजनाओं से लाभान्वित हो सकें।इसके अतिरिक्त उन्हें सुरक्षा एवं आपातकालीन सेवाओं से जुड़े महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर — 1090, 108, 112, 102 एवं 1930 — की जानकारी देकर उनके उपयोग के प्रति भी जागरूक किया गया।यह कार्यक्रम छात्राओं को सामाजिक बुराइयों से दूर रहने, अपने अधिकारों के प्रति सजग बनने एवं सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने हेतु प्रेरित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *