अपर जिलाधिकारी द्वारा समाधान दिवस में सुनी गयी शिकायतकर्ताओं की शिकायतें

रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा

बलरामपुर।जिलाधिकारी बलरामपुर पवन अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के कुशल निर्देशन में अपर जिलाधिकारी बलरामपुर श्रीमती ज्योती राय , क्षेत्राधिकारी ललिया डी0के0 श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योतिश्री द्वारा आज दिनांक 04/10/2025 को तहसील सदर में आयोजित समाधान दिवस पर शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुना गया तथा राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों,कर्मचारियों को टीम बनाकर मौके पर जाकर शिकायतों को गम्भीरता से लेकर शत-प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। अपर जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों के प्रकरणों को गम्भीरता से सुना जाए तथा स्थलीय निरीक्षण करके समस्या का निस्तारण सुनिश्चित करते हुए प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए तथा जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित करें जिससे समय से उचित निस्तारण कराया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *