रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
बलरामपुर।वादी शहनवाज पुत्र स्व0 सिराज निवासी मोहल्ला पुरैनिया तालाब थाना कोतवाली नगर बलरामपुर द्वारा दिनांक 30.09.2025 को थाना कोतवाली नगर में उपस्थित आकर तहरीरी दी गयी कि विपक्षी शफीक पुत्र रशीद, निवासी मो. निमकौनी, थाना कोतवाली नगर, बलरामपुर ने पुरानी रंजिश के चलते गाली देते हुए घर में प्रवेश किया और वादी की पत्नी नजमी उर्ख नरगिस को चाकू से मार दिया गया है के सम्बन्ध में सूचना दी गई । इस सूचना के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 0251/2025, धारा 103(1), 333, 352 बी0एन0एस बनाम शफीक पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा थाना कोतवाली नगर अन्तर्गत हुयी हत्या की घटना का अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योतिश्री के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक सुधीर सिंह थाना कोतवाली नगर बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0251/25 धारा 103(1), 333,352 बी0एन0एस0 से संबंधित अभियुक्त शफीक पुत्र रशीद निवासी मो0 निमकौनी थाना कोतवाली नगर बलरामपुर को झारखण्ड़ी मन्दिर बस स्टाप मोड़ से गिरफ्तार कर अभियुक्त की निशानदेही पर आलाकत्ल चाकू बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।गिरफ्तार अभियुक्त शफीक उपरोक्त को न्यायालय रवाना किया जा रहा है।अभियुक्त से घटना के संबंध में पूंछताछ की गयी तो बता रहा है कि मेरे व शहनवाज की पत्नी के मध्य 12 साल से प्रेम संबंध था । इसलिए मैने अभी तक शादी नही की है। माह अप्रैल में हम दोनो का अतरंग फोटो व वीडियो मैने वायरल कर दिया था,जो हम दोनो ने बनाया था। इसी बात को लेकर हम दोनो के बीच में वाद -विवाद हो गया था तथा मृतका ने मुझसे बातचीत करना बंद कर दिया था, इसी बात को लेकर मैं उसके घर गया और चाकू मार कर हत्या कर दिया, तथा अपने आप को मारने हेतु खुद की गर्दन पर भी चाकू मार लिया ।