रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
चमरूपुर (बलरामपुर)।विकास खण्ड श्रीदत्तगंज के अंतर्गत ग्राम चमरूपुर में रामलीला कमेटी चमरूपुर द्वारा आयोजित रामलीला में शुक्रवार की रात भगवान राम व भरत के मिलाप का मंचन किया गया। राम-भरत मिलाप देखकर दर्शक अपनी आंखों से आंसू नहीं रोक पाए। रामलीला के सजीव मंचन व कलाकारों के भावपूर्ण संवादों ने सभी को भावविभोर कर दिया। इस दौरान राम और भरत मिलाप की शोभायात्रा भी निकाली गई।राम व भरत के संवाद सुन दर्शक अपनी आंखों से आंसू नहीं रोक पाए।राम-भरत मिलाप देखकर भावविभोर श्रद्धालुओं ने खूब जयकारे लगाए। इसके बाद रामलीला मैदान से भरत मिलाप शोभायात्रा निकाली गई।भोर हो गए। भरत मिलाप में पात्र राम के सुधीर कसौधन, लक्ष्मण के अनिकेत कसौधन, हनुमान के सत्यम कसौधन, भरत के अनुराग कसौधन, सत्रोहन के अभिषेक कसौधन ने बहुत अच्छे ढंग से अभिनय किया।इस अवसर पर शिव शंकर सैनी ग्राम प्रधान चमरूपुर,कृष्ण कुमार, दुर्गेश कौशल, राजेंद्र वर्मा, जतिन कौशल, संजय, विनय, गुड्डू गुप्ता, राम सरन गुप्ता,शैलेश,आदि मौजूद रहे। और मौके पर पुलिस बल तैनात रहा।