राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में भव्य पथ संचलन का किया गया आयोजन

रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर

उतरौला (बलरामपुर)।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में रविवार को नगर में भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संघ प्रार्थना और ध्वज वंदन के साथ हुआ। इसके बाद स्वयंसेवकों ने पारंपरिक गणवेश में अनुशासित पंक्तियों में नगर के प्रमुख मार्गों से संचलन किया। संचलन के दौरान “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारे गूंजते रहे। विभाग प्रचारक प्रवीण कुमार तथा जिला प्रचारक जितेंद्र कुमार ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि संघ के शताब्दी वर्ष में प्रत्येक स्वयंसेवक को समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण के कार्यों में अधिक सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।विधायक रामप्रताप वर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पिछले सौ वर्षों में समाज, संस्कृति और राष्ट्र के उत्थान में जो योगदान दिया है, वह अद्वितीय है। संघ ने सेवा और संगठन के माध्यम से देश में एकता की भावना को सशक्त किया है।नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूप गुप्ता ने कहा कि संघ देश के युवा वर्ग को अनुशासन और समर्पण की शिक्षा देता है, जिससे समाज में सकारात्मक परिवर्तन संभव होता है। ब्लॉक प्रमुख राकेश तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राष्ट्र को संगठित करने की दिशा में निरंतर कार्य कर रहा है, और इसका अनुशासन हर व्यक्ति के जीवन में प्रेरणा देता है। सरोज कुमार हर्षवर्धन अभिमन्यु कृष्ण कुमार अभिषेक रामनरेश मनीष मारुति नंदन अभिषेक दिनेश राघवेन्द्र अरविंद दीपक अंकुर विकास आर्यन रामनाथ समेत भारी संख्या में स्वयंसेवक के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *