आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय का 27वां दीक्षांत समारोह सम्पन्न

रिपोर्ट  – आचार्य स्कंद दास अयोध्या धाम

अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कुमारगंज में कुलाधिपति एवं राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में 27वां दीक्षांत समारोह भव्य रूप से आयोजित हुआ। समारोह में 28 मेधावी छात्रों को स्वर्ण पदक प्रदान किए गए। कार्यक्रम के पूर्व कुलाधिपति ने नरेन्द्र पार्क का उद्घाटन कर मौलश्री का पौधा रोपित किया।इस अवसर पर राज्यपाल ने आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों को शिक्षा व विकास सामग्री से युक्त 100 किट वितरित कीं और पांच प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी, जैविक खेती, ड्रोन तकनीक और आत्मनिर्भरता पर बल दिया गया।मुख्य अतिथि डॉ. साइमन हैक महानिदेशक, अंतरराष्ट्रीय आलू संस्थान ने मृदा उर्वरता और जलवायु परिवर्तन को कृषि के लिए प्रमुख चुनौती बताया। विशिष्ट अतिथि कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने राज्य की कृषि अर्थव्यवस्था के सात ट्रिलियन रुपये तक पहुंचने की जानकारी दी।कुलपति डॉ. बिजेन्द्र सिंह ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि विवि को NAAC में A++ ग्रेड और NIRF में स्थान प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर सात शिक्षकों को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान तथा विद्यालयों के बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *