बलरामपुर टाइम्स की तरफ से आप सभी को दीपावाली की हार्दिक शुभकामनाएं और दिली मुबारकबाद
ब्यूरो रिपोर्टर सुहेल खान
दीपावली के पावन पर्व पर समाज को आइना दिखाने का वा एक संदेश देने का कार्य कर रहे तेज तर्रार एसआई समशाद अली
एस आई समशाद अली के लिए एक लाइन ,
ना हिंदू हूं ना मुसलमान हूं
समाज की रक्षा के लिए खड़ा एक इंसान हूं
थाना रेहरा बाजार चौकी पेहर बाजार क्षेत्र के ग्राम मोहम्मद नगर मोहल्ला चाईडीह के समस्त परिवार वालों को मिठाई, फ़ल, थाली, दीपक और बाती व पूजा की सम्पूर्ण सामग्री तथा सभी बच्चों को पटाखें व खिलौने आदि वितरित कर दीपावली की शुभकामनाएं दी गई ।
चौकी प्रभारी पेहर शमशाद अली