दिनांक 14.01.2023
थाना रेहरा बाजार में पंजीकृत मु0अ0सं0 248/2022 धारा 454,380/511,504,506 भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
*नवागत पुलिस अधीक्षक महोदय बलरामपुर श्री केशव कुमार* के निर्देशन में जनपद में वांछित/वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे *अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला श्री उदय राज सिंह* के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना रेहरा बाजार के कुशल नेतृत्व में-
थाना रेहरा बाजार पुलिस टीम द्वारा *थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 248/2022 धारा 454,380/511,504,506 भा0द0वि0 मे वांछित अभियुक्त वीरू पुत्र भंगीलाल निवासी नेपालजोत, शेरगंज ग्रिंट थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर* को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय बलरामपुर रवाना किया गया ।
अभियुक्त का नाम व पता –
1.वीरू पुत्र भंगीलाल निवासी नेपालजोत, शेरगंज ग्रिंट थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर उम्र 38 वर्ष
*गिरफ्तार कर्ता टीम*
1.उ0नि0 तेजनरायन गुप्ता( चौकी प्रभारी हुसैनाबाद)
2- हे0का0 अजय कुमार यादव
3.कां0 इंद्रपाल सिंह