रेहरा बजार/बलरामपुर।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोंकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला उदय राज सिंह के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 27.09.2022 को थाना रेहरा बाजार अन्तर्गत पंजीकृत मु0अ0सं0- 143/22 धारा-354,354B,342 आई0पी0सी0 व 11/12 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 से सम्बन्धित वाछिंत अभियुक्त राम तीरथ उर्फ मदारी पुत्र नगेसर उर्फ लबड़ी, निवासी बड़हरा भिटौरा, थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर को चौकी प्रभारी पेहर शमशाद अली व हेड कांस्टेबल अजीत यादव व कास्टेबल अजीत सिंह द्वारा थाना स्थानीय क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।उक्त गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।