थाना तुलसीपुर बलरामपुर
*प्रदेश स्तरीय माफिया अपराधी रिजवान जहीर द्वारा अवैध रुप से अर्जित सम्पत्ति से अपने दामाद रमीज नेमत पुत्र नियामतउल्ला नि0 भंगहाकला थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर के नाम से क्रय की गयी भूमि जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 4 करोड़ 75 लाख 86 हजार रूपये है, गैगे0 एक्ट के अन्तर्गत कुर्क/जब्त किया गया*
*श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट* महोदय के आदेश संख्या 195/2022 दिनांक 21.03.2023 के क्रम में *पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार* के निर्देशन में एवं *अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव* के पर्यवेक्षण व *उप जिलाधिकारी तुलसीपुर श्री मंगलेश दुबे* व *क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर श्री राघवेन्द्र सिंह* के नेतृत्व मे व प्रभारी निरीक्षक तुलसीपुर, व प्रभारी निरीक्षक को0 गैसड़ी , की उपस्थिति में :-
आज दिनांक 27.03.2023 को जनपद बलरामपुर पुलिस द्वारा प्रदेश स्तर पर चिन्हित अपराधी/माफिया के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना- तुलसीपुर क्षेत्र अंतर्गत प्रदेश स्तरीय माफिया अपराधी रिजवान जहीर द्वारा अवैध रुप से अर्जित सम्पत्ति से अपने दामाद रमीज नेमत के नाम से खरीदी गयी जमीन गाटा संख्या 807/0.4326 हे0 जिसकी वर्तमान अनुमानित कीमत लगभग 4 करोड़ 75 लाख 86 हजार रूपये है, को जिला मजिस्ट्रेट बलरामपुर के आदेश वाद संख्या 195/2022 दिनांक 21.03.2023 के अनुपालन में 14 (1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत कुर्क/जब्त किया गया ।
*टीम का विवरण*
1. उपजिलाधिकारी तुलसीपुर श्री मंगलेश दूबे
2. क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर श्री राघवेन्द्र सिंह
3. प्रभारी निरीक्षक तुलसीपुर श्री प्रमोद कुमार सिंह
4. प्रभारी निरीक्षक गैसड़ी श्री ओम प्रकाश चौहान
मय पुलिस व राजस्व टीम