Skip to content

बलरामपुर/नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार करने के आरोपी को जरवा पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • 2 min read

 

*नाबालिका के साथ बहला-फुसलाकर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त थाना को० जरवा पुलिस टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार*

*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री राजेश कुमार सक्सेना* द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध/वांछित/वारंटी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर श्री कुंवर प्रभात सिंह* के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष श्री दुर्विजय थाना को०जरवा के कुशल नेतृत्व में-

 

आज दिनांक 23.11.2022 को थानाध्यक्ष दुर्विजय मय हमराह उ0नि0 श्री मनीष कुमार मिश्र द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 77/2022 धारा 363/366/504/506/376 भा0द0वि0 व 3/4 पोक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त 1.एहसान उर्फ खुशहाल पुत्र लड्डू नि0ग्रा0 नचौरी थाना को० गैसड़ी बलरामपुर को गिरफ्तार किया गया ।

*संक्षिप्त विवरणः-*

वादी मुकदमा द्वारा थाना को०जरवा में लिखित तहरीर दी गई थी कि अभियुक्त एहसान व उसके साथी उसकी नाबालिक बहन को बहला-फुसलाकर मुंबई भगा कर ले जा रहे थे प्रार्थी की लिखित तहरीर के आधार थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 77/2022 धारा 363/366/504/506/376 भा0द0वि0 व 3/4 पोक्सो एक्ट के अभियुक्त की जरिए मुखबिर खास सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त एहसान उर्फ खुशहाल पुत्र लड्डू निवासी नचौरी अपने घर आया हुआ है इस सूचना पर विश्वास कर मौके पर उ0नि0 मनीष मिश्रा को साथ लेकर मय हमराहीयान व मुखविर बालापुर से प्रस्थान कर अभियुक्त एहसान के घर नचौरी थाना को० गैसड़ी से कारण गिरफ्तारी बताकर हिरासत पुलिस मे लिया गया तथा तत्काल कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को माननीय न्यायालय रवाना किया गया।।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*

1. अभियुक्त एहसान उर्फ खुशहाल पुत्र लड्डू नि0ग्रा0 नचौरी थाना को० गैसड़ी बलरामपुर

 

*गिरफ्तार करने वाली टीम –*

थानाध्यक्ष दुर्विजय

उ0नि0 मनीष कुमार मिश्र

का0 विजय विश्वकर्मा

का0 आदर्श कुमार

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *