*थाना सादुल्लानगर*
*वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार*
*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना* द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव* व *क्षेत्राधिकारी उतरौला उदयराज सिंह* के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी नि0 थाना सादुल्लानगर प्रमोद कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में
आज दिनांक 21/11 /2022 को उप निरीक्षक हरे कृष्ण उपाध्याय मय हमराहां कांस्टेबल अनिल सिंह के तलाश वांछित वारंटी में मामूर थे की सूचना मिल माननीय न्यायालय से प्राप्त वारंट संबंधित मामला संख्या 3015/99/96 धारा – 279/337/304A IPC से संबंधित वारंटी मोहम्मद कासिम पुत्र अब्दुल गफूर निवासी घुमा फातमा जो थाना सादुल्लाह नगर घर पर मौजूद है यदि जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है इस सूचना पर विश्वास करके गुमां फातमा ज्योत पहुंचे तो वारंटी उपरोक्त घर पर मौजूद थे जिन्हें माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत वारंट दिखाकर हिरासत पुलिस में लिया गया तथा विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय रवाना किया गया
नाम पता वारंटी
1- मोहम्मद कासिम पुत्र अब्दुल गफूर निवासी गुमा फातमा जोत थाना सादुल्लाह नगर जनपद बलरामपुर
गिरफ्तार करता टीम
1- उपनिरीक्षक हरे कृष्ण उपाध्याय
2- कांस्टेबल अनिल सिंह