सराहनीय कार्य थाना गौरा चौराहा बलरामपुर
मुकदमा अपराध संख्या 101/23 धारा 429 भादवि0 , धारा 3/5 A/8 गौ हत्या नि0 अधिनियम , धारा 11 पशु क्रूरता नि0 अधिनियम थाना गौरा चौराहा से संबंधित 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार द्वारा वांछित/वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर ब्रजनंदन रॉय के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष तेजनरायन गुप्ता थाना गौरा चौराहा के कुशल नेतृत्व में-
आज दिनांक 09.08.23 को उ0नि0 रामभजन प्रजापति मय हमराह का0 विनोद यादव , हे0 का0 दिलीप कुमार यादव द्वारा मु0 अपराध संख्या 101/23 धारा 429 भादवि0 , धारा 3/5 A/8 गौ हत्या नि0 अधिनियम , धारा 11 पशु क्रूरता नि0अधिनियम थाना गौरा चौराहा से संबंधित वांछित अभियुक्त रुस्तम पुत्र हजरत अंसारी निवासी ग्राम डुमरी सुक्खा टोला थाना कसया जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार मा0 न्यायालय रवाना किया गया l
गिरफ्तार कर्ता
1-उ0नि0 रामभजन प्रजापति
2- का0 विनोद यादव
3- हे0का0 दिलीप कुमार यादव