*मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं शाहपुर तप्पा बाॅक के ग्रामीण*
*बलरामपुरटाइम्स सुहेल खान*
बलरामपुर उतरौला सरकार गांवों की सूरत संवारने के लिए तमाम कल्याणकारी योजनाएं क्यो न चला रही हो लेकिन अफसरों की कार्यशैली से उसकी मंशा परवान नहीं चढ़ पा रही है ब्लॉक मुख्यालय पर ही स्थित ग्राम पंचायत शाहपुर तप्पा बाॅक के लोग
आजादी के साथ दशक बाद भी मूलभूत सुविधाओं से महरूम है ग्रामवासी सुकाई वर्मा ने बताया कि हमारे घर के सामने नाली नहीं बनने के कारण हल्का-फुल्का बारिश होने पर आए दिन उसमें बच्चे वा बूढ़े बुजुर्ग उस में गिरकर घायल हो रहे हैं मुनक्का देवी ने बताया कि रास्ते में पानी जमा रहता है आने जाने के लिए काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है जिसके दुर्गध के साथ मच्छरों के प्रकोप से जीना दुश्वार हो रहा है
पानी सड़क पर जमा रहने से लोगों को आने जाने की भारी मुसीबत झेलनी पड़ रही है माता राम वर्मा का कहना है कि बाहर जाने के लिए और कोई रास्ता नहीं है जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है