Skip to content

नाबालिक के साथ सामुहिक दुष्कर्म करने वाले अभियुक्तों को कोतवाली उतरौला पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया

  • 2 min read

सराहनीय कार्य – थाना को0 उतरौला

वाछिंत अभियुक्तगण गिरफ्तार
—————————————–

पुलिस अधीक्षक महोदय बलरामपुर श्री केशव कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला श्रीमती ज्योति श्री के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक को0 उतरौला श्री संजय कुमार दूबे कुशल नेतृत्व में :-

आज दिनांक 12.08.2023 को निरीक्षक अपराध श्री आलोक कुमार सिंह के द्वारा थाना कोतवली उतरौला पर पंजीकृत मु0अ0सं0 233/2023 धारा 376DA/323/506 भादवि0 व 5G/6, 5L, 5N, 5J(II) पोक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 1.इमरान पुत्र स्व0 इब्राहिम 2.मो0 इरफान पुत्र स्व0 इब्राहिम निवासी गण ग्राम राजाजोत वासूपुर थाना गैण्डास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर को अभियुक्त के घर से डूडा कालोनी पटेलनगर से गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
अभियुक्तगण का विवरण
1.इमरान पुत्र स्व0 इब्राहिम निवासी ग्राम राजाजोत वासूपुर थाना गैण्डास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर (हाल पता) डूडा कालोनी पटेलनगर थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर
2.मो0 इरफान पुत्र स्व0 इब्राहिम निवासी ग्राम राजाजोत वासूपुर थाना गैण्डास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर (हाल पता) डूडा कालोनी पटेलनगर थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर

गिरफ्तार करने वाली टीम
1. नि0अपराधी श्री आलोक कुमार सिंह ।
2. का0 अमरेश यादव
3. का0 जितेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *