बलरामपुर टाइम्स सुहेल खान
*थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर*
शांति भंग में 04 व्यक्ति गिरफ्तार ।
आज दिनांक 16/10/2022 को थाना रेहरा बाजार पुलिस द्वारा थाना स्थानीय क्षेत्र मे मछली पकड़ने हेतु ग्राम तेलियाजोत में पुलिया में बांस बल्ली लगाकर पानी के बहाव को रोकने हेत प्रयास किया जा रहा था। जिसका गांव वालों द्वारा विरोध करने पर अभियुक्त गण आमादा फौजदारी होने लगे। शांति भंग के मामले में 04 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया ।
उक्त गिरफ्तार व्यक्तियों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर धारा- 151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही कर मा0 न्यायालय भेजा गया।
*नाम पता अभियुक्तगण ।*
1. कुतुबुद्दीन पुत्र अनीस
2. नईमुल्ला पुत्र अब्दुल्ला
3. सरवर पुत्र सलाहुद्दीन उर्फ अक्की
निवासी गण ग्राम मानापार बहेरिया थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर
4. अकरम पुत्र मंजूरअली निवासी ग्राम गनवरिया थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर।
*गिरफ्तार करने वाले अधि0/कर्म0गण का नाम*
1.उ0नि0 तेजनरायन गुप्ता
2.हे0का0 ओम प्रकाश यादव
3. कां0 इन्द्रपाल सिंह