यातायात माह के 09वें दिन आज दिनांक 09.11.2022 को *उ0नि0 तेजनरायन गुप्ता चौकी प्रभारी हुसैनाबाद*
थाना रेहरा बाजार के द्वारा *सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा* अभियान के अंतर्गत धुसवा से सादुल्लानगर मार्ग पर बिना रेडियम लगे वाहनों में *रेडियम लगाया गया।* एवं वाहन चालकों को यातायात से संबंधित नियमों एवं सावधानियों के बारे में अवगत कराया गया।
*सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के*
यातायात माह के 9वे दिन थाना रेहरा बाजार के चौकी हुसैनाबाद के तेज तर्रार एसआई टी एन गुप्ता द्वारा धूसवा साधुल्ल्हानगर मार्ग पर आने जाने वाली गाड़ियों को रोक कर यातायात नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी और गाड़ियों के आगे पीछे रेडियम लगाया गया जिससे शीतकालीन ऋतु में रोड पर गाड़ियों के खड़े, होने का दूर से आभास हो और दुर्घटना टले ,
ट्रैक्टर, ट्रॉली , पिकअप, मोटरसाइकिल, साइकिल, आदि प्रकार के वाहनों में चौकी प्रभारी हुसैनाबाद द्वारा रेडियम लगाया गया, और लोगो को बताया गया की हेलमेट, सीटबेल्ट, जूता, ग्लव्स , का प्रयोग करे और अपने परिवार तथा साथियों को भी इसके बारे में बताए
क्योंकि आप की सुरक्षा, आप की जिम्मेदारी यदि आप अपनी सुरक्षा में चूक करेगे तो आप के सहारे चलने वाले आप के परिवार मुसीबतों के पहाड़ में फस सकते है,
इसी लिए तो कहना है, सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा,
एसआई टी एन गुप्ता
दीवान ओ पी यादव
कांस्टेबल आई पी सिंह