Skip to content

हुसैनाबाद फीडर,  न ही वोल्टेज,न ही लाईट , बिजली बिल वसूलने में बिजली कर्मी सबसे ज्यादा टाइट

  • 2 min read

हुसैनाबाद फीडर,

रिपोर्टर विजय पाल वर्मा ( Balrampur times.com)

 न ही वोल्टेज,न ही लाईट , बिजली बिल वसूलने में बिजली कर्मी सबसे ज्यादा टाइट 

अघोषित बिजली कटौती से जनता परेशान , फील्ड में काम करने वाले बिजली कर्मी त्रस्त, ऑफिस में बैठे बिजली कर्मी मस्त, 

कौन सुनेगा क्षेत्रवासियों की समस्या, किसके पास जाए क्षेत्रवासी

उप केंद्र गैड़ास बुजुर्ग पावरहाउस ,  धुसवा बाजार से संचालित हो रहे फीडर, हुसैनाबाद और महुआ का हाल बेहाल है,  लेकिन अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ता, इन दोनों फीडरों में एक ही समस्या आती है

महुवा फीडर ओवरलोड में रोस्टिंग है , हुसैनाबाद फीडर ओवरलोड में रोस्टिंग है ,क्या ओवरलोड की समस्या का कोई समाधान नहीं है, क्या ये ठीक हो पाना संभव नहीं है, क्या ये कोई गंभीर बीमारी की तरह लाइलाज हो गया है

जहां ऊर्जा मंत्री उत्तरप्रदेश का दावा है की हमारी सरकार में बिजली व्यस्था सुचारू रूप से संचालित हो रही है, वही सरकार के मंसूबे पर पानी फेर रहे बिजली कर्मी को कोई फर्क नही पड़ता, और न ही किसी प्रकार का डर है, जनता का आक्रोश चरम सीमा पर पहुंच चुका है , यदि समय रहते हुए बिजली विभाग के आला अधिकारियों द्वारा बिजली व्यस्था सुचारू रूप से संचालित नही किया गया तो जनता सड़क पर उतरने पर मजबूर हो जायेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *