Skip to content

14 लोग के खिलाफ एफ आई आर दर्ज मामला पृथ्वीनाथ मंदिर से जुड़ा बताया जा रहा है

  • 2 min read

गोंडा। खरगूपुर के प्रसिद्ध पृथ्वीनाथ मंदिर में दर्शन करने गए एक परिवार से विवाद हो गया।

पुलिस ने मंदिर के पुजारी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गुरुवार को मंदिर में कुछ लोग पहुंचे और दावा करने लगे कि मंदिर पर उनका हक है। इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिससे मौके पर मारपीट हो गई। विवाद की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

थानाध्यक्ष कुबेर तिवारी ने बताया कि दयाशंकर तिवारी की तहरीर पर 14 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। नगर के शोभाराम गिरि, रानी गिरि, शिवकुमार सहित 14 लोग गुरुवार को पृथ्वीनाथ मंदिर पर पहुंचे। उन्होंने मंदिर में दर्शन करने के साथ न्यायालय के एक आदेश का हवाला देते हुए मंदिर पर हक जताना शुरू कर दिया। इसके बाद मंदिर में पहले से पूजा- पाठ कर रहे लोग भी एकत्र हो गए। लोगों ने वहां पहुंचे लोगों को अधिकारियों से वार्ता करने का सुझाव दिया, लेकिन इसी बीच दोनों पक्षों में कहासुनी बढ़ गई और मारपीट शुरू हो गई

सूचना पर मंदिर पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। इसके बाद मंदिर के पुजारी दयाशंकर तिवारी ने तहरीर दी, जिसमें 14 लोगों पर मंदिर में आकर कब्जा करने के प्रयास का आरोप लगाया। साथ ही सामग्री ले जाने का आरोप लगाया है।

पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने मौके पर मारपीट के आरोप में चार महिलाओं सहित सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला मंदिर से जुड़ा होने से वहां पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है। (संवाद)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *