BTN

मॉर्डन थाना श्रीदत्तगंज, चोरी के अन्तर्जनपदीय अभियुक्तगण गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी किए गये माल चालीस हजार रुपये (40000/- रु) व घटना में प्रयुक्त वाहन एक अदद मोटर साईकिल बरामद

रिपोर्टर विजय पाल वर्मा (Balrampurtimes.com)
थाना श्रीदत्तगंज, जनपद – बलरामपुर
दिनांक 01.10.2023
चोरी के अन्तर्जनपदीय अभियुक्तगण गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी गये माल चालीस हजार रुपये (40000/- रु) व घटना में प्रयुक्त वाहन एक अदद मोटर साईकिल बरामद
——————————————————————-

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय केशव कुमार जनपद बलरामपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव श्रीमान क्षेत्राधिकारी उतरौला महोदय श्रीमती ज्योति श्री के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष श्रीदत्तगंज विपुल कुमार पाण्डेय के नेतृत्व मेः-

दिनांक 27.09.2023 को राजेन्द्र प्रसाद पुत्र सत्यराम ग्राम जीतनगर थाना श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत कराये गये मु0अ0स0 158/2023 धारा 380 भादवि0 से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. जगराम यादव पुत्र छविलाल यादव निवासी जिगना नरेशवा थाना मनकापुर जनपद गोण्डा , 2. मनीष कुमार पुत्र आज्ञा राम निवासी नकछेदपुरवा थाना मनकापुर जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर चोरी गये माल चालीस हजार रूपये (40000/- रू) व घटना में प्रयुक्त एक अदद वाहन मोटरसाईकिल बरामद किया। अभियुक्तगण को मा0न्यायालय बलरामपुर रवाना किया गया ।

 नाम पता अभियुक्तगण
1. जगराम यादव पुत्र छविलाल यादव मो0नं0 9026956700 उम्र 40 वर्ष निवासी जिगना नरेशवा थाना मनकापुर जनपद गोण्डा
2. मनीष कुमार पुत्र आज्ञा राम मो0नं0 7089002760 उम्र 21 वर्ष निवासी नकछेदपुरवा थाना मनकापुर जनपद गोण्डा

 बरामदगी का विवरण
अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी गये माल चालीस हजार रूपये (40000/- रू) , घटना में प्रयुक्त एक अदद वाहन मोटरसाईकिल सुपर स्पलेण्डर व वादी का आधार व पासबुक बरामद किया गया ।

अभियुक्त जगराम यादव का आपराधिक इतिहास
क्र0सं0 मु0अ0सं0/धारा थाना
1. मु0अ0सं0 301/1998 धारा 363/366/506 भादवि मनकापुर
2. मु0अ0सं0 139/2002 धारा 459 भादवि0 व 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट
3. मु0अ0सं0 64/04 धारा 307/504 भादवि0 व 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट
4. मु0अ0सं0 103/07 धारा 110G सीआरपीसी
5. मु0अ0सं0 287/08 धारा 457/308 भादवि0
6. मु0अ0सं0 109/09 धारा 110G सीआरपीसी
7. मु0अ0सं0 459/09 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट
8. मु0अ0सं0 383/13 धारा 110G सीआरपीसी
9. मु0अ0सं0 80/2014 धारा 110G सीआरपीसी
10. मु0अ0सं0 331/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट
11. मु0अ0सं0 154/21 धारा 3/25 आयुध अधि0
12. मु0अ0सं0 58/16 धारा 147/148/149/323/332/353/452/504/506 भादवि0
13. मु0अ0सं0 117/2016 धारा 307/323/504 भादवि0 वजीरंगज
14. मु0अ0सं0 176/2016 धारा 419/420/467/468/471 भादवि0
15. मु0अ0सं0 538/2010 धारा 302/393 भादवि0 रेहरा बाजार
16. मु0अ0सं0 666/2010 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट
17. मु0अ0सं0 586/10 धारा 3/25 आयुध अधि0
18. मु0अ0सं0 542/2012 धारा 392/411 भादवि0

 गिरफ्तार करने वाले अधिकारी/कर्मचारीगण का नाम
थानाध्यक्ष विपुल कुमार पाण्डेय
उ0नि0 अजय कुमार गिरी
उ0नि0 जगदीश यादव
उ0नि0 नागेन्द्र यादव
हे0का0 सुमित कुमार
का0 अखिलेश यादव
प्र0नि0 बृजानन्द सिंह ( प्र0नि0 सादुल्लाह नगर मय हमराह)
हे0का0 दीपक गुप्ता
हे0का0 राजकमल यादव
का0 शैलेश यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *