थाना रेहरा बाजार चौकी पेहर पुलिस द्वारा गुमशुदा महिला को बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया
थाना रेहरा बाजार पर आवेदक मोहन लाल पुत्र राम दुलारे निवासी ग्राम गोकुल नगर अगया बुजुर्ग थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर द्वारा अपनी बहन जूली उम्र करीब 23 वर्ष निवासी उपरोक्त बिना बताए कहीं घर से चले जाने के सम्बन्ध में गुमशुदगी अंकित कराई गई थी । उक्त गुमशुदा महिला जूली को आज दिनांक 12.08 2023 को पेहर चौकी प्रभारी शमशाद अली मय हमराह महिला आरक्षी मीनू सिंह द्वारा गुमशुदा महिला जूली उपरोक्त को सकुशल बरामद कर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए गुमशदा महिला जूली को उसके माता-पिता को सुपुर्द किया गया।