*बलरामपुर में शुरू हुआ फिटमेंट ग्रुप*
बलरामपुर टाइम्स सुहेल खान
दिनांक 21.08.2022 को 50 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा बलरामपुर निवासियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता संप्रेषण हेतु सशस्त्र सीमा बल ने एक विशेष पहल का प्रारंभ किया है ।
जिसके अंतर्गत 50 वी वाहिनी के कमांडेंट श्री अशोक विश्वास के मार्गदर्शन व श्री विकास दीप सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी के नेतृत्व में 5 किमी मिनी मैराथन तथा 10 किमी साइकिलिंग का आयोजन किया गया।
इस मिनी मैराथन को श्रीमती किरण, संदीक्षा अध्यक्षा 50वी वाहिनी, ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो कि बलरामपुर बाईपास से बिशुनापुर चौराहा होते हुए वापस बालरामपुर बाईपास पर समाप्त हो गई।
संपूर्ण कार्यक्रम में बलरामपुर के विद्यालयी बच्चों, नव युवकों, वरिष्ठ एवं स्थानीय नागरिकों व सशस्त्र सीमा बल के बलकर्मियों ने बढ़चढकर प्रतिभाग किया जिसमें प्रमुख रूप से युवा उद्यमी हंस अग्रवाल, कीर्ति शेखर अग्रवाल, प्रखर तथा छात्र रोहित जायसवाल, पवन, अनुराग व मोहम्मद हुसैन रहे।
मैराथन के दौरान एस.एस.बी. द्वारा प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन हेतु म्यूजिक प्रसारण किया गया व साथ ही प्रतिभागियों को जलपान भी उपलब्ध कराया गया ।
कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए श्री विकास दीप सिंह ने यह भी बताया कि प्रत्येक सप्ताह के रविवार को इसी प्रकार की मिनी मैराथन, साइकिलिंग व अन्य खेल-कूद अभियान चलाये जाते रहेंगे ताकि बलरामपुर के स्थानीय निवासी अपने व अपने परिवार के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो सकें।