बीते समय थाना क्षेत्र में हुई लूट का सफल अनावरण, लूट में शामिल दो अभियुक्त गिरफ्तार
चोरी/लूट के ₹32000 एक अदत मोटरसाइकिल, देसी तमंचा 12 बोरा , 2अदत जिंदा कारतूस बरामद, पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी महोदय के नेतृत्व में दिनांक 3 सितंबर 2022 को थाना स्थानीय क्षेत्र ग्राम मसीहा बाद गांव के पहले रोड पर एक महिला के साथ ₹30000 की लूट हुई थी जिसके तहरीर के सूचना पर थाना स्थानीय पर मुकदमा संख्या 499/2022 धारा 392 भारतीय दंड विधान पंजीकृत किया गया था खुलासे हेतु पुलिस टीमों द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था, कि आज दिनांक 6 सितंबर 2022 को मुखबिर खास के सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मसीहाबाद के पास महिला से जो लूट हुई थी उस घटना से संबंधित दो व्यक्ति गोलवा घाट पुल हाईवे रोड पर मोटरसाइकिल के साथ किसी के आने का इंतजार में कहीं जाने की फिराक में खड़े हैं, इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मय हमराही के स्थान पर पहुंचकर मौके पर गोलवा घाट पुल नानपारा मार्ग पर उन दोनों व्यक्तियों को मय मोटरसाइकिल के साथ पकड़ लिया गया,
*पकड़े गए व्यक्तियों ने अपना नाम*
1,सैफ अली पुत्र मोबीन निवासी बंजारी मोड़ शेख दहिर थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच उम्र 28 वर्ष
2,अमीर पुत्र सिकंदर निवासी बंजारी मोड़ शेख दहीर थाना कोतवाली देहात बताया इनके द्वारा घटना में शामिल एक अन्य अभियुक्त दानिश पुत्र एजाज निवासी बंजारी मोड़ दा0 शेख दहीर थाना कोतवाली देहात बहराइच को बताया गया जो गिरफ्तार नहीं हुआ हैै, अभियुक्त गणों द्वारा पूर्व में हाजा पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 374/2022 धारा 379 भारतीय दंड विधान व 480/2022 धारा 379 भारतीय दंड विधान का में भी सम्मिलित होने की बात स्वीकार किया गया हैै, अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा संख्या 504/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है गिरफ्तार अभियुक्त सैफ अली आमिर को न्यायिक अभिरक्षा में रवाना किया गया
*गिरफ्तार अभियुक्त गण का नाम व पता*
1,सैफ अली निवासी बंजारी मोड़ दा0 शेख दहीर थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच उम्र 28 वर्ष
2,आमिर पुत्र सिकंदर निवासी बंजारी मोड़ दा0 शेख दहीर थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच उम्र 23 वर्ष
*गिरफ्तार करने वाले टीम का विवरण*
1, प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र बहादुर सिंह
2,उप निरीक्षक रविंद्र प्रसाद
3,उप निरीक्षक महेंद्र कुमार
4,हेड कांस्टेबल मनोज कुमार
5,कांस्टेबल मोहम्मद अख्तर
6,कांस्टेबल विनोद कुमार सोनकर
7,कांस्टेबल शशांक यादव
8,कांस्टेबल दीपक सिंह
9,कांस्टेबल अनिल कुमार पटेल
10,महिला कांस्टेबल अनुपमा यादव
11,महिला कांस्टेबल कोमल थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच
*बरामदगी का विवरण*
1, लूट/चोरी का मु0 ₹32000
2,एक अदत आधार कार्ड
3,एक आदत डीएल
4,एक अदत एटीएम कार्ड
5,एक अदत मोबाइल फोन
6,एक अदत मोटरसाइकिल अपाचे टीवीएस
7,एक अदत तमंचा देसी 12 बोर
8,दो अद्त जिंदा कारतूस 12 बोर