Skip to content

जनपद में नही थम रहा भ्रस्टाचार का सिलसिला,

  • 1 min read

बलरामपुर से बड़ी खबर।,

 

जनपद में नही थम रहा भ्रस्टाचार का सिलसिला,

 

आये दिनों भ्रस्टाचार की भेंट चढ़ जाती हैं, सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं,

 

सरकार व योजनाओं को चूना लगाते डरते नही ठेकेदार व कर्मचारी,

 

पूर्ण होने से पहले ही ढहने लगा जर्जर व निर्माणाधीन पंचायत भवन,

 

कब होगी ऐसी कार्यदायी संस्थाओं व कर्मचारियों पर शासन द्वारा कार्यवाही,

 

या यूँही चलता रहेगा, भ्रस्टाचार का खेल,

 

ब्रेकिंग खबर का अधिकारियों ने लिया संज्ञान,

 

सहायक खण्ड विकास अधिकारी ने जांचकर मरम्मत कार्य को कराया बन्द,

सहायक खण्ड विकास अधिकारी ने दोषियों पर कार्यवाही करने का दिया अश्वासन,

 

विकास खण्ड रेहरा बाजार के ग्राम सभा विजयपुर ग्रिन्ट का है मामला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *