क्षेत्राधिकारी ललिया द्वारा थाना ललिया क्षेत्र अंतर्गत बाढ़ में फंसे लोगों को सकुशल निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर आमजन सहायता एवं सुरक्षा हेतु दिशा निर्देश दिए गए हैं जिस के क्रम में आज दिनांक 7 अक्टूबर 2022 को थाना ललिया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा काशीपुर के मजरा खैरपुरवा में करीब 12 लोगों के बाढ़ में फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई,
सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए *क्षेत्राधिकारी ललिया राधा रमण सिंह* व प्रभारी निरीक्षक थाना ललिया संतोष कुमार तिवारी मय हमराह द्वारा मौके पर पहुंचकर बाढ़ में फंसे लोगों ( जिसमें महिलाएं बुजुर्ग व बच्चे भी शामिल थे ) को प्लास्टिक के ड्रम से राफ्ट बनाकर सकुशल बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है।
*रेस्क्यू टीम*
1. संतोष कुमार तिवारी प्रभारी नि0 थाना ललिया
2. कां0 नरेंद्र कुमार
3. कां0 विशाल द्विवेदी
4. कां0 रवि मोहन पाठक ( हमराह क्षेत्राधिकारी ललिया)
5. कां0 बी0 एन राव (ड्राइवर क्षेत्राधिकारी ललिया)