Skip to content

उतरौला/ 41 दंगाईयों को भेजा गया जेल, देखे ये खास रिपोर्ट , पूर्व चेयरमैन तक है सामिल

  • 2 min read

ऑपरेशन शिकंजा जनपद बलरामपुर

दिनांक 20/10/ 2022 को 41 दंगाइयों को माननीय न्यायालय द्वारा किया गया दोष सिद्ध

दिनांक 26/ 3 / 2005 को थाना कोतवाली उतरौला के कस्बा उतरौला में होली जुलूस के दौरान सांप्रदायिक हिंसा और आगजनी की घटना घटित हुई थी जिसमें उपद्रवियों द्वारा पुलिस के सरकारी वाहनों तथा मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त कर आग के हवाले किया गया था तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक श्री बलराम सरोज द्वारा थाना कोतवाली पर मुकदमा संख्या 155/2005 अंतर्गत धारा 147, 148 ,149, 307, 427, 336 ,435, 436, 353, 332 ,305 भारतीय दंड विधान व तीन सार्वजनिक संपत्ति नुकसान विवरण अधिनियम बनाम वलसाड अभियोग पंजीकृत किया गया विवेचना के दौरान 6 व्यक्तियों का नाम प्रकाश में लाया गया तथा कुल 65 लोगों के विरुद्ध दिनांक 15/5/2005 को आरोप पत्र प्रेषित किया गया था

इस प्रकरण में स्थानीय पुलिस और मार्केटिंग सेल के प्रभारी केके यादव व अपर जिला शासकीय अधिवक्ता नवीन तिवारी द्वारा प्रभावी पैरवी की गई जिसके फलस्वरूप माननीय न्यायालय एफटीसी प्रथम द्वारा अभियुक्त गण

1, शारदा प्रसाद 2,नंदलाल 3,रक्षा राम 4,सहदेव 5,सुरेश 6,अतुल कुमार 7,सुनील कुमार 8,कपिल कुमार 9,राजेश दुर्गेश 10,विश्वनाथ गुप्ता 11,कौशल कुमार 12,अरुण कुमार 13,ओमप्रकाश 14,दिलीप 15, बब्बू मिस्त्री 16,अब्दुल कलाम 17,मुस्तफा 18,शाहिद अली 19,जवाहिर 20,असलम 21,कमालुद्दीन 22,मोहम्मद इमरान 23,मोहम्मद शाहिद 24,मोहम्मद कैफ 25,जमाल अहमद 26,अब्दुल मजीद 27,मोहम्मद हारून 28,अमरनाथ गुप्ता 29,अनूप गुप्ता 30,रामजी गुप्ता 31,ध्रुव कुमार 32,नाजिम 33,राजेश उर्फ छोटे 34,सतीश कुमार गुप्ता 35,सुरेश चंद्र गुप्ता 36,नसीरुद्दीन 37,शब्बीर अहमद 38,आमिर कपाड़िया 39,अयाज अहमद 40,अब्दुल तौआब 41,राजेंद्र को माननीय न्यायालय द्वारा आज दोष सिद्ध किया गया तथा 36 अभियुक्त गणों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया तथा शेष पांच अभियुक्त गण 1,अरुण कुमार 2,राजेश उर्फ छोटू 3,अतुल कुमार गुप्ता 4,सुमेर चंद्र गुप्ता 5,असलम जो आज हाजिर नहीं हुए उक्त प्रकरण में दिनांक 31/10/ 2022 को माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त गण को सजा सुनाई जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *