थाना रेहरा बाजार पुलिस टीम द्वारा वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार द्वारा जनपद में वांछित/वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी उतरौला श्रीमती ज्योति श्री के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान के नेतृत्व मेः-
आज दिनाँक- 18.08.2023 को थाना रेहरा बाजार पुलिस टीम द्वारा देखभाल हेतु क्षेत्र में मामूर थे तथा वांछित / वारंटियों पर कार्यवाही के अनुपालन में थाना स्थानीय पर पंजी0 मु0अ0सं0 412/2016 अन्तर्गत धारा 323/353/504/506 भा0द0वि0 व 3(i) (ध) SC/ST एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त हीरालाल पुत्र चिन्नू निवासी थाना रेहराबाजार जनपद बलरामपुर को गिरिफ्तार किया गया।
गिरिफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय रवाना किया गया ।
*अभियुक्तगण का नाम व पता –*
1. हीरालाल पुत्र चिन्नू निवासी महिला थाना रेहराबाजार जनपद बलरामपुर
*गिरफ्तार कर्ता टीम-*
1.उ0निरी0श्री शमशाद अली
2.का0 अजीत सिंह