दबंग कोटेदार
जो करेगा विरोध, उसका कटवा दूगा राशन कार्ड से नाम
आक्रोशित ग्रामीणों नें लगाया कोटेदार मुर्दाबाद के नारे
उतरौला तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा बरमभारी का है ताजा मामला कोटेदार की दबंगई लाभार्थियों पर पड़ रही भारी कोटेदार की मनमानी से कार्ड धारक परेशान ग़रीबों को 2 महीने से नहीं मिल रहा है राशन जहां एक तरफ केन्द्र व प्रदेश की डबल इंजन की सरकार सुशासन व गरीब कल्याण का दावा करके भ्रष्टाचार को खत्म करना चाहती हो,लेकिन कोटेदार गरीबों का ही जमकर कर रहे हैं शोषण, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने का लाख प्रयास करें, लेकिन उनके मंसूबों पर पानी फेर रहे हैं दबंग कोटेदार, बरमभारी मे राशन कार्ड धारकों ने कोटेदार पर फिंगर लगवाकर 2 महीना से राशन ना देने का लगाया आरोप, आरोप लगाए जाने से तिलमिलाए कोटेदार ने राशनकार्ड कटवाने की दी धमकी, विभागीय अधिकारियों के मीली भगत से लाभार्थियों को 2 महीने से नहीं मिल रहा राशन , जानकारी करने के लिये जब विभागीय अधिकारियों को किया फोन ,तो अधिकारियों द्वारा रिसिब नही होता है, क्या ऐसे भ्रष्टाचार कोटेदारों पर होगी कार्यवाही? या गरीबों का राशन ऐसे ही डकारते रहेंगे कोटेदार , या लीपा पोती कर ठंडे बस्ते मे डाल दी जाएगी