रिपोर्टर विजय पाल वर्मा
दिनाँक- 01/09/23/023
को0 देहात क्षेत्र अन्तर्गत हुई ह्त्या की घटना का 24 घंटे अंदर सफल अनावरण कर घटना में संलिप्त दो अभियुक्त आलाकत्ल (गमछा) के साथ गिरफ्तार जिनके कब्जे से मृतक का गायब मोबाइल व 35700 रूपये बरामद
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार द्वारा थाना को0 देहात क्षेत्र में हुई हत्या की घटना के अनावरण हेतु दिए गये निर्देशन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर बृजनंदन राय के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात जयदीप दुबे के कुशल नेतृत्व में-
वादी मुकदमा श्री मनीष कुमार पुत्र रामजागे निवासी ग्राम सुहागिनपुरवा मश0 कोइलिहा थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर के प्रार्थना पत्र फौती सूचना दिनांक 30.08.2023 के आधार पर वादी के मृतक पिता रामजी वर्मा उर्फ रामजागे वर्मा पुत्र कामता प्रसाद की संदिग्ध हालत में मृत्यु की सूचना पर शव का पंचायतनामा व पीएम कराया गया पीएम रिपोर्ट में मृत्यु की वजह एंटिमार्टम स्ट्रांगुलेशन आने के फलस्वरूप थाना कोतवाली देहात बलरामपुर पर मु0अ0सं0 478/23 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ विवेचना प्रभारी निरीक्षक श्री जयदीप दूबे द्वारा प्रारम्भ किया । विवेचना पश्चात दो अभियुक्त अवनीश वर्मा पुत्र अशोक कुमार वर्मा निवासी फिरोजपुर थाना महराजगंज तराई जनपद बलरामपुर व अभियुक्ता सलोनी वर्मा पत्नी मनीष वर्मा निवासी सुहागिनपुरवा मश0 कोइलिहा थाना को0 देहात जनपद बलरामपुर का नाम प्रकाश में आया । उक्त दोनो अभियुक्तों से पुलिस द्वारा गहनता से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि दोनों के मध्य अवैध सम्बन्ध है, उनके अवैध सम्बन्धों की जानकारी मृतक को हो गयी थी और मृतक द्वारा कई बार इस पर आपत्ति की गयी इसलिए उनको रास्ते से हटाने की योजना बनाकर दिनांक 29/30.08.2023 की रात्रि को इसी योजना के अन्तर्गत उनकी गला घोंटकर हत्या कर दी गयी ।
आज दिनांक 01.09.2023 को थाना को0 देहात पुलिस द्वारा दोनो अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया, अभियुक्ता सलोनी के कब्जे से मृतक के गायब मोबाइल व 35700 रूपये बरामद किये गये हैं तथा अभियुक्त अवनीश वर्मा के कब्जे से आलाकत्ल एक अदद गमछा जिससे गला घोंट कर हत्या की घटना करना स्वीकार किया हैं, विवेचक द्वारा उक्त घटना का सफल अनावरण किया गया है। अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है। इस घटना के सफल अनावरण करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 25000 रू0 की नकद इनाम की धनराशि से पुरुस्कृत करने की घोषणा की गयी ।
गिरफ्तारकर्ता टीम
1. प्र0नि0 जयदीप दुबे
2. उ0नि0 खादिम सज्जाद
3. हे0का0 देवेन्द्र सिंह
4. हे0कां0 जितेन्द्र कुमार
5. कां0 योगेश पासवान
6. कां0 अखिलेश कुमार
7. कां0 श्याम जी
8. कां0 सुशील कुमार
9. म0कां0 अन्जू यादव