थाना सादुल्लानगर एंटीरोमियो टीम द्वारा एक शोहदे को किया गया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम व मन चले युवको के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला श्रीमती ज्योति श्री के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक सादुल्लानगर बृजानंद सिंह के कुशल नेतृत्व में
थाना सादुल्लाह नगर एंटीरोमियो टीम द्वारा आज दिनांक 14.09.2023 को 01 शोहदे को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 131/23 धारा 294 भादवि0 बनाम 1.शेषराम पुत्र प्रकाश निवासी गुमाफातिमाजोत थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर पंजीकृत किया गया विवेचनात्मक कार्यवाही उ0नि0 परमानंद चौहान द्वारा की जा रही है ।
नाम पता अभियुक्त
1.शेषराम पुत्र प्रकाश उम्र करीब 20 वर्ष निवासी गुमाफातिमाजोत थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर।
गिरफ्तारकर्ता टीम
1.उ0नि0 ज्ञानेश्वर सिंह
2.हे0कां0 विजय शंकर यादव
3.हे0कां0 अंनिल सिंह
4.म0का0 अर्चना दीक्षित