Skip to content

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर  केशव कुमार द्वारा पुलिस लाइन में शुक्रवार की परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया। शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए टोली वार कराई गई दौड़

  • 3 min read

जनपद बलरामपुर

 

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा शुक्रवार की परेड का किया गया निरीक्षण, शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए पुलिस बल को लगवाई गई दौड़, ड्यूटी के दौरान विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

 

आज दिनांक-15.09.2023 को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर  केशव कुमार द्वारा पुलिस लाइन में शुक्रवार की परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया। शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए टोली वार कराई गई दौड़।

तत्पश्चात महोदय द्वारा परेड में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए ड्रिल करवाई गयी । इस दौरान विभिन्न प्रकार के शस्त्राभ्यास कराया गया तथा पीटी टोली को विभिन्न प्रकार के एक्सरसाइज का अभ्यास कराया गया।

परेड में उपस्थित यूपी 112 के वाहनो में दँगा नियंत्रक उपकरण, फर्स्ट एड बॉक्स व अन्य आवश्यक उपकरण चेक किए गए । तथा यूपी-112 के सुरक्षाकर्मियों को ड्यूटी के दौरान रिस्पांस टाइम को और अधिक प्रभावी बनाए जाने हेतु दिशा निर्देश भी दिए।

परेड निरीक्षण के पश्चात महोदय द्वारा पुलिस लाइन का भ्रमण किया गया, इस दौरान पुलिस लाइन परिसर, स्टोर रूम, क्वार्टर गार्ड ,जीडी कार्यालय, कैंटीन, आदर्श आरक्षी बैरक, आवासीय परिसर तथा पुलिस भोजनालय का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता एवं मेस की साफ-सफाई चेक की गई।

इसी क्रम में महोदय द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन बलरामपुर में आवासीय परिसर तथा नवनिर्मित आवासीय भवनों की साफ-सफाई, मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया गया। तथा निर्माणाधीन आवासीय भवनों के अतिशीघ्र गुणवत्तापूर्ण निर्माण हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

 

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी ललिया/लाइन श्री राधारमण सिंह, प्रतिसार निरीक्षक किशन लाल गौतम एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *