रिपोर्टर विजय पाल वर्मा (Balrampurtimes)
सराहनीय कार्य – थाना को0 उतरौला
थान कोतवाली उतरौला पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 291/2023 धारा 376/366/363 भादवि0 व 3/4 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
—————————————–
पुलिस अधीक्षक महोदय बलरामपुर केशव कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला श्रीमती ज्योति श्री के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक उतरौला संजय कुमार दूबे के कुशल नेतृत्व में :
आज दिनांक 11.10.2023 को थाना कोतवाली उतरौला में उ0नि0 सुरेश सिंह मय टीम के द्वारा थाना कोतवली उतरौला पर पंजीकृत मु0अ0सं0 291/2023 धारा 376/366/363 भादवि0 व 3/4 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त ननके पुत्र जमुना निवासी ग्राम प्रतापअली पुरवा थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती उम्र 20 वर्ष को रमवापुर बाजार से गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय रवाना किया गया
अभियुक्त का विवरण
1. ननके पुत्र जमुना निवासी ग्राम प्रतापअली पुरवा थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती उम्र 20 वर्ष ।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1.उ0नि0 श्री सुरेश सिंह ।
2.हे0का0 ऋतुराज यादव ।
3.का0 राजकुमार अवस्थी
पुलिस मीडिया सेल
जनपद बलरामपुर।